एनएटी में परीक्षा लेने वाला देश का पहला संस्थान होगा भोपाल का आईएचएम

एनएटी में परीक्षा लेने वाला देश का पहला संस्थान होगा भोपाल का आईएचएम

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर(Tourism Minister Usha Thakur)ने अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिये कोष बनाने के दिये निर्देश

भोपाल। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर(Tourism Minister Usha Thakur) ने भोपाल स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान(Hotel Management Institute) नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी(National Council for Hotel Management and Catering Technology) का निरीक्षण किया। उन्होंने मैनेजमेंट को अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिये कोष बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे धनाभाव के कारण छात्र-छात्राएँ शिक्षा से वंचित नहीं होंगे।

भोपाल का यह संस्थान देश का पहला संस्थान होगा
प्राचार्य आनंद कुमार सिंह(Principal Anand Kumar Singh) ने बताया कि भोपाल का यह संस्थान देश में पहली बार 29 अगस्त को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(National Examination Agency) के तहत ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा(Online entrance exam) आयोजित करने जा रहा है। संस्थान के छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिशत 200 से 300 प्रतिशत है। संस्थान के 950 विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं। अब तक 52 वेबिनार भी हो चुके हैं।

यह रहे मौजूद
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संचालक डॉण् मनोज सिंह, मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी, ट्रेवल एण्ड टूरिज्म स्टडीज के संचालक डॉ पी के सिन्हा और संस्थान के प्रोफेसर्स भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!