बच्चों ने चित्र के माध्यम से समझा कोरोना से बचाव का तरीका

बच्चों ने चित्र के माध्यम से समझा कोरोना से बचाव का तरीका

युवा कम्युनिकेटर आशी चौहान कर रहीं बच्चों को जागरुक

भोपाल। एक तरफ प्रदेश सरकार संभावित तीसरी लहर की तैयारी में अभी से जुट गई है, तो वहीं दूसरी तरफ शहर के कुछ ऐसे युवा भी हैं जो गरीब बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को तीसरी लहर को लेकर जागरुक कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शहर की युवा कम्यूनिकेटर आशी चौहान (Aashi Chouhan) बच्चों को कोरोना के लिए भी जागरुक कर रही हैं। चौहान ने बताया कि, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी लोग आशंकित हैं। माना जा रहा है कि, तीसर लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। ऐसे में हमने कोरोना को लेकर बच्चों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है। हमने बच्चों को खेल-खेल में कोरोना संक्रमण से बचने के तरीके बताये और मास्क लगना क्यों जरूरी है, इसके लिए घर पर ही मॉडल बनाकर बच्चों को समझाया कि यदि मास्क नहीं लगाते तो कोराना संक्रमण कितनी तेजी से इंसान के फेफड़ों को अपनी चपेट में ले लेता है। कोरोना वायरस (Corona Virus) को आसान और सरल भाषा में और वर्किंग मॉडल से समझाया। कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में फैलने की वजह से बहुत से लोग इस बीमारी के ख़तरों को लेकर चिंतित हैं।

खास तरीकों से बच्चों को रखें महफूज
आशी चौहान ने बताया कि, भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। अब कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आई तो यह बच्चों के लिए खतरनाक होगी। ऐसे खतरे को देखते हुए बेहद जरूरी है कि हम वयस्कों के साथ ही बच्चों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ तरीके बताए हैं, जिन्हें अपनाकर बच्चों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकता है।

बच्चो ने बनाया चित्र
इस दौरान चित्रकला का भी आयोजन किया जिसमें बच्चों ने इस पाठशाला में जो समझा वही चित्र बनाकर बताया। बच्चे हनी, राधा, दिशा, लवी, नीरज, प्रियांश और प्रनव ने चित्रकला में चित्र बनाये।

इन तरीकों से बच्चों को मजबूती दें
1- फेफड़े मजबूत बनाने के लिए बच्चों को गुब्बारे फुलाने के लिए दें।
2- बच्चों को पीने के लिए गुनगुना पानी दें, इससे संक्रमण का खतरा कम होगा।
3- अगर बच्चा थोड़ा बड़ा है तो उसे सांस वाली एक्सरसाइज कराएं।
4- बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खट्टे फल खाने के लिए दें।
5- बच्चों को बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन से बचाने हल्दी वाला दूध दें।
6- बच्चों को इस बीमारी के बारे में और सावधानी के बारे में समझाएं, डराएं नहीं।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!