अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आकांक्षा योजना का संचालन

अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आकांक्षा योजना का संचालन

भोपाल। प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- जेईई, नीट और क्लेट की तैयारी कराने के लिये प्रदेश के 4 संभागीय मुख्यालयों पर आकांक्षा योजना (Akansha Yojna) का संचालन किया जा रहा है। इस वर्ष इस योजना में 800 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दिये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रदेश में पिछले वर्ष में राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- जेईई (JEE), नीट(NEET) और क्लेट (CLat)में करीब 345 अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं आईआईटी, एनएलयूआई, मेडिकल कॉलेज और एनआईटी में हुआ था। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आकांक्षा योजना में इस वर्ष शत् प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश दिलाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!