गोरखपुर-कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस में दो कोच बढ़ेंगे

गोरखपुर-कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस में दो कोच बढ़ेंगे

भोपाल। रेलवे ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिये भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12512/12512 गोरखपुर-कोचुवेली-गोरखपुर राप्तीसागर एक्सपेस में शयनयान श्रेणी के दो-दो कोच अस्थाई रूप से बढाने का निर्णय लिया गया है।
यह कोच गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस में दिनांक 02, 03, 05, 09, 10 एवं 12 दिसंबर को गोरखपुर स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस में 05, 07, 08,12,14 एवं 15 दिसंबर 2021 को कोचुवेली स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कन्फर्म बर्थ सुविधा मिलेगी।

‘जावद तूफानÓ के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त
भोपाल। उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों में आये ‘जावद तूफान’ (JAwad Tufaan) के कारण रेल प्रशासन ने रेल संरक्षा एवं यात्रियों के जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 04 दिसंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। अत: यह गाड़ी 05 दिसंबर 2021 को भोपाल और इटारसी नहीं आएगी।

प्रतीक्षा सूची क्लियर करने अतिरिक्त कोच बढ़ाये
भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12629/12630 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12649/12650 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक-एक शयनयान श्रेणी तथा गाड़ी संख्या 22183/22184 यशवंतपुर-लखनऊ-यशवंतपुर में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय किया गया है।
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 12629 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में 02 से 30 दिसंबर 2021 तक, गाड़ी संख्या 12630 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में 08 से 31 दिसंबर 2021 तक एवं गाड़ी संख्या 12649 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 03 से 29 दिसंबर 2021 तक, गाड़ी संख्या 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में 05 दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस में 06 से 27 दिसंबर 2021 तक, गाड़ी संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 09 से 30 दिसंबर 2021 तक अस्थाई रूप से लगाया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!