होम आइसोलेटेड रोगियों को घर पर मिलेगी औषधि किट

होम आइसोलेटेड रोगियों को घर पर मिलेगी औषधि किट

भोपाल। कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए शहरी बहुलता वाले जिलों में नगरीय क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को उनके घर पर ही आवश्यक औषधि किट (Medicine kit) और होम आइसोलेशन संबंधी इंस्ट्रक्शन ब्रोशर उपलब्ध कराये जायेंगे। यह किट और ब्रोशर संबंधित नगरीय निकाय के अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध होंगे। फीवर क्लीनिक्स के माध्यम से होम आइसोलेशन किट का वितरण पूर्व की तरह जारी रहेगा। आयुक्त स्वास्थ्य आकाश त्रिपाठी (Commissioner Health Akash Tripathi) ने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टर्स, चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, सीएमओ को कोविड-19 संक्रमित होम आइसोलेटेड रोगियों को मेडिकल किट (Medical kit) और ब्रोशर उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को मेडिकल किट में अजीथ्रोमाइसिन, सिट्रेजिन, रेनीटिडिन, जिंक, विटामिन, पेरासिटामोल और मल्टी विटामिन की टेबलेट्स उपलब्ध कराई जायेंगी। जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर पर भी पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट की उपलब्धता रहेगी और रोगियों की संख्या के अनुपात में इसकी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!