शहरों में कचरे के निपटान के लिए एक हफ्ते में बनाए ठोस नीति- मंत्री भूपेंद्र सिंह

शहरों में कचरे के निपटान के लिए एक हफ्ते में बनाए ठोस नीति- मंत्री भूपेंद्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह(Bhupendra Singh) ने दिये निर्देश

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने शहरों के कचरे के निपटान के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सात क्लस्टरों(Seven clusters) में शामिल 109 नगरीय निकायों के अतिरिक्त अन्य निकायों में कचरे के प्र.संस्करण के लिए एक सप्ताह में ठोस नीति बनाए। आवश्यकतानुसार नगरीय निकायों में छोटे.छोटे ठोस अपशिष्ट प्र.संस्करण प्लांट लगाने पर विचार किया जा सकता है। मंत्री सिंह ने कहा कि हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि शहरों में कचरे के ढेर नहीं दिखें। इसके साथ ही अमृत योजना के तहत शहर बार एक्शन प्लान बनाने के लिए भी कहा। वहीं आगामी 4 माह में इंदौर का मास्टर प्लान तैयार होगा।

यह जल्द कार्य शुरू करने की बात
सिंह ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जिन क्लस्टरों का टेंडर हो चुका है। वहाँ पर जल्द कार्रवाई करें। सात क्लस्टरों में से मात्र सागर और कटनी में ही कार्य प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में प्लांट 7 दिन में शुरू करे। अगर नगर निगम स्तर पर लापरवाही हो रही है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। साथ ही नीमच और खण्डवा क्लस्टर में एक सप्ताह में निर्णय लेकर रीवा का प्लांट डेढ़ माह में चालू करें। बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव, आयुक्त ग्राम एवं नगर निवेश अजीत कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!