खेल मंत्री ने किया राज्य महिला हॉकी अकादमी का किया निरीक्षण

खेल मंत्री ने किया राज्य महिला हॉकी अकादमी का किया निरीक्षण

अकादमी की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश

भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Sports and Youth Welfare Minister Yashodhara Raje Scindia) ने कहा है कि ग्वालियर की महिला हॉकी खेल अकादमी (Women’s Hockey Sports Academy) का नाम पूरे देश में अपनी पहचान बनाए हुए है।इस अकादमी में सभी व्यवस्थायें बेहतर होना चाहिए। खिलाड़ियों को खेल का अच्छा माहौल मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाए। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरूवार को खेल एकेडमी का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

खेल मंत्री सिंधिया ने अकादमी में स्थापित जिम, होस्टल, खेल ग्राउण्ड, बैडमिंटन कोर्ट आदि का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी उपकरणों को व्यवस्थित कराने के निर्देश देने के साथ ही जिम को और बड़े हॉल में स्थापित करने के निर्देश दिए।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Minister Yashodhara Raje Scindia) ने कहा कि ग्वालियर की हॉकी अकादमी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यहाँ की खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपलब्धि अर्जित कर ग्वालियर और अकादमी का नाम रोशन किया है। अकादमी में सभी व्यवस्थायें व्यवस्थित होना चाहिए। अकादमी में साफ-सफाई और हरियाली पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने एकेडमी में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं उसे तत्परता से पूर्ण कर अकादमी की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जायेगा।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!