6वीं से 8वीं के विद्यार्थियों को आईआईटी विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा

6वीं से 8वीं के विद्यार्थियों को आईआईटी विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा

भोपाल। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान (National innovation campaign) के अंतर्गत स्‍कूल शिक्षा विभाग (School education department) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (आईआईटी) इंदौर के द्वारा कक्षा-6वीं से 8वीं तक के गणित एवं विज्ञान विषय की गतिविधियों का ऑनलाइन प्रसारण प्रारंभ किया गया है। प्रत्‍येक बुधवार को सायं 4 से 5 बजे तक सभी विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम को यू-ट्यूब पर देख सकेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में राज्य शिक्षा केन्द्र के अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड़ (Additional Mission Director Lokesh Kumar Jangi) ने राष्‍ट्रीय अविष्‍कार अभियान के लक्ष्‍य अनुरूप स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों और भविष्‍य की योजनाओं का उल्लेख किया। उन्‍होंने आईआईटी इंदौर (IIT Indore) की इस सहयोगी पहल के लिये आभार भी व्‍यक्‍त किया।

इस कार्यक्रम के शुरूआती सत्र में प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान की आवश्यकता यह है कि बच्‍चों में खोजी प्रवृति हो। परिणाम की फिक्र न करते हुए वे कठिन परिश्रम करें और धैर्य के साथ अपने लक्ष्‍य की ओर निरन्‍तर अग्रसर रहें। विशिष्‍ट अतिथि ख्‍यात लेखक और मोटिवेशनल स्‍पीकर श्री सृजन पाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व राष्‍ट्रपति और देश के महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम (Dr. A.P.J. Abdul Kalam) के कार्यों का उल्‍लेख करते हुए लक्ष्‍य पूर्ति पर विशेष जोर दिया। उल्‍लेखनीय है कि श्री सृजन पाल सिंह डॉ. कलाम के सहयोगी रहे हैं एवं वर्तमान में उनके संस्‍थान के कार्यो में सक्रिय हैं।

यह ऑनलाइन कार्यक्रम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर द्वारा प्रसारित किया जायेगा। यह कक्षा 6वीं से 8वीं तक की विज्ञान एवं गणित विषय की विषय-वस्तु पर आधारित होगा। इसे एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के यू-ट्यूब चैनल लिंक youtu.be/IUUFtlt_pRk पर प्रसारित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की सतत मॉनीटरिंग राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा की जायेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!