यूपीएससी(UPSC) परीक्षा 4 अक्टूबर को, 59 केंद्रो पर होंगे एग्जाम

यूपीएससी(UPSC) परीक्षा 4 अक्टूबर को, 59 केंद्रो पर होंगे एग्जाम

परीक्षार्थी 50 मिली की पारदर्शी बोतल वाले सैनिटाइजर ले जा सकेंगें।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर एक घण्टे पूर्व पहुँचना होगा

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी परीक्षा(UPSC Exam)-2020 रविवार 4 अक्टूबर को भोपाल में 59 केंद्रो पर होगी। परीक्षा में 22 हजार 372 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ई.प्रवेश पत्र में आवंटित केंद्र पर परीक्षा आरम्भ होने के एक घंटा पूर्व पहुंचना होगा।

परीक्षार्थियों का प्रवेश 10 मिनट पहले बंद
परीक्षा केंद्रो पर परीक्षार्थियों का प्रवेश, परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व बंद हो जाएँगे। परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र(E-admit card) के साथ स्वयं का एक फोटो और पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पेजर आदि परीक्षार्थी नहीं ले जा सकेंगे। कोविड के दृष्टिगत परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से मॉस्क लगाएँगे और 50 ML पारदर्शी बोतल वाले सैनिटाइजर ले जा सकेंगे। कोविड-19 को देखते हुए 2 मीटर की दूरी पर परीक्षार्थियों को कक्ष में बैठने की व्यवस्था होगी।

एक अक्टूबर निरीक्षकों की ट्रेनिंग
परीक्षा की तैयारियों के संबंध में 1 अक्टूबर को कामधेनु ऑडिटोरियम(Kamadhenu Auditorium), भोपाल में निरीक्षकों की ट्रेनिंग आयोजित होगी। संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली द्वारा नियुक्त दो पर्यवेक्षक निरीक्षकों को ट्रेनिंग देंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!