बूथ लेवल एप(Booth level app) से हो सकेगी मतदाता की पहचान

बूथ लेवल एप(Booth level app) से हो सकेगी मतदाता की पहचान

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया बूथ लेवल एप(Booth level app) के उपयोग का प्रशिक्षण

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) द्वारा चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(video conferencing) से उप चुनाव वाले 19 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को बूथ लेवल एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेेगी
बूथ लेवल एप से मतदाताओं द्वारा मतदान के समय उसकी पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेगी। इसमें मतदाता को प्रदाय वोटर स्लिप को मतदान केन्द्र पर स्केन करते ही उस समय तक कितने मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका हैए इसकी पूरी जानकारी सर्वर पर मिल जाएगी और रीयल टाइम में मतदान का प्रतिशत भी ज्ञात हो सकेगा।

यदि कोई मतदाता पुनरू वोट डालने आ जाता है तो बूथ लेवल एप तत्काल उसकी पहचान कर लेगा। इससे फर्जी मतदान रोकने में सुविधा होगी। प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के तकनीकी अधिकारी भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!