नर्मदापुरम। मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के आव्हान पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सीधी भर्ती आउट सोर्स के पद पर किये जाने के विरोध/पुनर्विचार करने हेतु मांगों का निराकरण के लिये ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ की मांग है कि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती से की जावे। आउटसोर्स के रूप में भर्ती न की जाए।
लघुवेतन कर्मचारी संघ जिला नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राजपूत ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि वर्तमान में आउटसोर्स कर्मचारी निजी एजेन्सी के माध्यम से कार्य कर रहे हैं, शासकीय एजेंसी का निर्माण कर वेतन व्यवस्था बनाई जाए, वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाईकर्मी, दैनिक भोगी एवं अंशकालीन कर्मचारी से चतुर्थ श्रेणी के पद भरे जाए।