मध्यप्रदेश शिक्षक ने बनायी सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम की रूपरेखा

Post by: Rohit Nage

Madhya Pradesh teacher made outline of honor program for retired teachers
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ विकासखंड सोहागपुर की बैठक में इस वर्ष भी सेवा निवृत्त शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत कार्य योजना तैयार की एवं वार्षिक सदस्यता के संबंध में चर्चा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से सदस्यता अभियान करवाने पर चर्चा की गई।

बैठक में महेश कुमार रघुवंशी तहसील अध्यक्ष मालकजी पटेल, जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मालवीय, रघुनंदन पाली, नगर अध्यक्ष हाकम सिंह मेहरा, करण सिंह सराठे, उमेश कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष रामनरेश सिंह, भाईजी प्रसाद आम्रवंशी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष रतन सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार रघुवंशी, पुरुषोत्तम सेन, देवेंद्र कुमार दीवान, विमल हलदर, नर्मदा प्रसाद कहार, प्रकाश चंद्र यादव, बीपी ब्रह्मवंशी जगदीश डोंगरे, संतोष कुमार मौर्य उपस्थित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!