– पुरुष एवं महिला हॉकी टीमें पहुंची सेमीफाइनल में
इटारसी। ओडीसा के भुवनेश्वर में चल रहे क्वालीफायर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (Khelo India Youth Games) में मध्यप्रदेश की पुरुष एवं महिला टीमों का विजयी अभियान जारी है। आज पुरुष हॉकी टीम ने चंडीगढ़ को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इसी तरह से महिला हॉकी टीम ने भी मणिपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस तरह से मध्यप्रदेश की दोनों टीमों का ग्वालियर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए टिकट पक्का हो गया है।
आज चंडीगढ़ के खिलाफ खेले मैच में मध्यप्रदेश की पुरुष हॉकी टीम ने मध्यप्रदेश की टीम 3-2 से विजयी रही। मैच में एक गोल इटारसी के मो. जैद ने किया। एक-एक गोल अली अहमद और श्रेयस धूपे ने किया। इन दोनों जीत के साथ मध्य प्रदेश की दोनों टीमों का ग्वालियर का टिकट पक्का हो गया है।
टीम के कोच देवकीनंदन कुशवाह ने बताया कि ग्वालियर में होने वाले खेलो इंडिया टूर्नामेंट में आठ टीमों को पहुंचना है और मध्यप्रदेश की दोनों टीमें प्रथम चार में स्थान पक्का कर चुकी हैं, तथा अगले सेमीफाइनल में खेलना है।
मध्यप्रदेश की टीमों के इस विजय अभियान पर हॉकी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष नितिन ढिमोले, महासचिव लोकबहादुर के साथ ही नर्मदापुरम हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी सहित संपूर्ण डीएचए ने बधाई दी है।