
मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती आवेदन की तिथि बदली, इस तारीख से होंगे आवेदन
सरकारी नौकरी। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Staff Selection Board) द्वारा फॉरेस्ट गार्ड और जेल पहरी भर्ती की तिथियों में बदलाव किया गया है। पहले के अनुसार फारेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी के आवेदन फॉर्म दिनांक 20 जनवरी से 03 फरवरी तक भराने थें। जिसे अब बदल कर 25 जनवरी 2023 से 08 फरवरी 2023 तक कर दिया गया हैं।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Staff Selection Board) द्वारा जारी तिथि संसोधन नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती के दूसरे चयन फिजिकल टेस्ट में विभाग द्वारा कुछ बदलाव किये जा रहे है। जिसके लिए दूसरी रूल बुक जारी की जाएगी। इसलिए इस भर्ती को 5 दिन के लिए आगे बढ़ाया गया है।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Staff Selection Board) द्वारा आवेदन फॉर्म 25 जनवरी 2023 से ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी की बजाय 08 फरवरी 2023 कर दी गई है। विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि परीक्षा तिथि यथावत रहेगी। परीक्षा का आयोजन 11 मई 2023 को ही किया जायेगा।