भोपाल। मप्र की जूनियर महिला हॉकी टीम (Junior Women’s Hockey Team) को राष्ट्रीय चेंपियनशिप (National Championship) जीतने का पुरस्कार मिल गया है। खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया (Sports and Youth Welfare Minister Smt. Yashodhara Raje Scindia) ने टीम को प्रशस्ति-पत्र और 11 लाख 80 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। टीम की सभी 18 खिलाडिय़ों को 50-50 हजार, मुख्य कोच को एक लाख, दो सहायक कोच को 50-50 हजार तथा चार सपोर्ट स्टाफ को 20-20 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए गौरव का क्षण है। हमारे खिलाडिय़ों ने यह साबित कर दिया है अपने उम्दा खेल और प्रशिक्षकों की बेहतरीन खेल रणनीति से प्रदेश की पुरूष और महिला टीम ने हॉकी जूनियर नेशनल ट्रॉफी (Hockey Junior National Trophy) पर अपना क़ब्ज़ा जमाया है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन और सम्मान उन्हें और कड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करता है। मप्र की महिला हॉकी टीम (Women’s Hockey Team of MP) 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चेंपियनशिप (13th Hockey India Junior Women’s National Championship) के फाइनल में झारखंड ((Jharkhand)) को 1-0 से हराकर चैंपियन बनी थी।
मप्र की टीम ने पूल-ई में अपने पहले मैच में पुडुचेरी को 25-0 से, जम्मू-कश्मीर को 21-0 से और क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को 7-1 से, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 9-0 से हराकर फाइनल का सफर तय किया था। मप्र टीम इस प्रकार है योगिता वर्मा, निरूपमा देवी, प्रियंका यादव, आश्रिता ठाकुर, रितयाना साहू, भूमिक्षा साहू, याशिका भदौरिया, सोनिया कुमरे, ज्योति सिंह, लवदीप कौर, गुरमैल कौर, परिणिती कौर, सोनिया देवी, सोनम, कार्तिका कश्यप, रितिका विश्वकर्मा, सलीनी अली और विशाखा लिखितकर। मुख्य कोच परमजीत सिंह, सहायक कोच नेहा रावत और वंदना उइके।
मैनेजर रैना यादव, फिजियोथेरेपिस्ट उमेश कुमार, साइकोलॉजिस्ट भावना चौहान और स्ट्रेंग्थं एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट विजय विग्नेश। पुरुष टीम को भी किया था सम्मानित मप्र की पुरूष जूनियर हॉकी टीम को भी इसी तरह प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया था। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को पुरुष हॉकी टीम के मुख्य प्रशिक्षक एवं ओलंपियन समीर दाद पूरी टीम के सभी सदस्यों से मुलाकात कर बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।