इटारसी। 7 से 9 जून तक बैंगलोर के चिक्कबल्लपुर जिले के सर एमवी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय सेस्टोबॉल चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया जिसमें सब जूनियर बॉयस टीम ने पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को मैडल दिलाकर इतिहास रच दिया। बालिका टीम क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची।
प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम के हेड कोच एवं अंतरराष्ट्रीय रेफऱी उत्कर्ष मालवीय एवं सहायक कोच करन केवट की भूमिका अहम रही। मध्यप्रदेश टीम ने राष्ट्रीय चैम्पीयनशिप में अपना पहला मैडल कोच उत्कर्ष मालवीय के नेतृत्व में जीता है। बैंगलोर में ही आयोजित साउथ एशियन सेस्टोबॉल चैम्पीयनशिप में साउथ एशिया के विभिन्न देशों की टीमों ने भाग लिया। साउथ एशियन चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के उत्कर्ष मालवीय का चयन अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी के रूप में हुआ एवं उन्होंने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विश्वास कैलाश सारंग खेल मंत्री मध्यप्रदेश शासन, डॉ. सीताशरण शर्मा विधायक नर्मदापुरम, दानी सिंह ठाकुर अध्यक्ष मध्यप्रदेश सेस्टोबॉल एसोसिएशन, छाया मालवीय अध्यक्ष नर्मदापुरम सेस्टोबॉल असोसीएशन, नौशाद अली सचिव मध्यप्रदेश सेस्टोबॉल एसोसिएशन, हरिओम पाटीदार कार्यवाहक सचिव मध्यप्रदेश सेस्टोबॉल एसोसिएशन, मेहरबान सिंह चौहान संस्थापक पशुपतिनाथ धाम, उमेश चौकसे एवं अजय चौकसे संचालक नालंदा मॉडल हायर सैकंड्री स्कूल , गनपत सिंह सिसोदिया सदस्य नर्मदापुरम सेस्टोबॉल एसोसिएशन आदि लोगों ने टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं टीम का रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया।