भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को आज नया सीएम (CM) मिल गया है। आज राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम (Motilal Nehru Stadium) में राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने नये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav), उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Deputy Chief Minister Jagdish Deora) और राजेन्द्र शुक्ला (Rajendra Shukla) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में कोई भाषण नहीं हुआ, केवल मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री के शपथ के साथ ही कार्यक्रम खत्म हो गया। इसके बाद प्रधानमंत्री सहित ज्यादातर अतिथि छत्तीसगढ़ में होने वाले शपथ समारोह के लिए चले गये।
लगभग पंद्रह मिनट के इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Dhami), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा (Jagatprakash Nadda), मध्यप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ((VD Sharma)), सहित कई पूर्व मंत्री, विधायक, कई साधु-संत और मध्यप्रदेश के अनेक जगहों से आए भाजपा कार्यकर्ता साक्षी बने। अंत में दोनों डिप्टी सीएम और सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ फोटो खिंचाई।