इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम फिर करवट लेगा और 17 सितंबर से मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि यह कुछ ही दिनों का रहेगा, इसके बाद वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli), रीवा (Rewa), शहडोल (Shahdol), सीधी (Sidhi) जिलों में तथा पूर्वी मध्यप्रदेश के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से लगे हुए जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, जो 115 मिमी से 204 मिमी तक हो सकती है। इसके बाद मौसम सेंट्रल मध्यप्रदेश (Central Madhya Pradesh) की तरफ बढ़ेगा और कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश के आसार
प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलॉ में 17 एवं 18 को भारी वर्षा के आसार हैं।
इन जिलों में बहुत भारी वर्षा
सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में कहीं-कहीं एक दिन और कहीं दो दिनों तक बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं।