महाआरती
कल लक्ष्मीनारायण मंदिर में होगी महाआरती
होशंगाबाद। दीपावली के मौके पर विवेकानंद घाट (घोड़ा सपील घाट) पर विराजमान श्री लक्ष्मी नारायण जी की संयुक्त मूर्ति मंदिर में विराजमान है।
पुजारी ने बताया कि दीवाली के दिन श्री लक्ष्मी जी का उत्सव सुबह से प्रारंभ होगा। महाआरती रात्रि 8:30 बजे की जाएगी, इसके बाद प्रसादी वितरण किया जाएगा। उन्होंने भक्तों से निवेदन किया है कि लक्ष्मी जी के उत्सव में पधारकर दर्शन लाभ अर्जित करें।
CATEGORIES Sport Stories