संत रविदास मंदिर में हुई महाआरती, प्रसाद वितरण किया

इटारसी। संत रविदास मंदिर मेहरागांव में रविदास समाज के लोगों ने संत रविदास जयंती पर महा आरती का आयोजन किया तथा प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नेता विनोद लोंगरे ने कहा कि संत रविदास हमेशा सामाजिक समरसता के पक्षधर रहे। गोपाल मंसूरे ने कहा कि संत रविदास ने कहा था कि गुणों की पूजा होनी चाहिए। जाति कि नहीं। मनुष्य कर्म से महान होता है, जाति से नहीं। शाम को महिला मंडलों ने भजन का आयोजन किया। इस दौरान समिति के रामनाथ चौधरी, नवीन चौधरी, जगदीश अस्वारे, संजय मंडराई सहित कई सामाजिक लोग मौजूद रहे।
CATEGORIES social activity