गंगा दशहरा पर हुई महाआरती, सेठानी घाट पर आस्था एवं विश्वास का संगम

गंगा दशहरा पर हुई महाआरती, सेठानी घाट पर आस्था एवं विश्वास का संगम

नर्मदापुरम। विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के अवसर पर मां नर्मदा की महाआरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शाम को हुई महाआरती का नजारा बड़ा दिलकश था जिसे लोगों ने अपनी आंखों में समा लिया, जो दिनोंदिन याद रहेगा।

सेठानी घाट पर आस्था एवं विश्वास का संगम देखा गया जब गंगा दशहरा के पावन पर्व में मां नर्मदा (Narmada) जी की महाआरती का आयोजन सायंकाल हुआ। ज्ञात हो कि आज से तेरह वर्ष पूर्व गंगा दशहरा की तिथि को ही यह आयोजन प्रारंभ हुआ था।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: