इटारसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर सतपुड़ा पर्वत श्रंखलाओं में बसे तिलक सिंदूर मंदिर में पूजा करने और यहां लगने वाले मेले में हजारों भक्त पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि के दिन तिलक सिंदूर मार्ग पर भक्तों के लिए फलहारी व्यंजनों के भंडारे लगाये जाते हैं। इस वर्ष भी दूसरे वर्ष में महादेव चाय पार्टी ग्रुप द्वारा भंडारा किया जाएगा।
ग्रुप की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि तिलक सिंदूर मार्ग पर झालपा पुलिया के पास फलाहारी भंडारे का आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर किया जाएगा। ग्रुप ने तिलक सिंदूर जाने वाले भक्तों से अनुरोध किया है कि वे महादेव चाय पार्टी ग्रुप के पंडाल में ठहरें और फलहारी भंडारे से प्रसाद ग्रहण करें।