महादेव मेला और रामजी बाबा मेला स्थगित

महादेव मेला और रामजी बाबा मेला स्थगित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया निर्णय
होशंगाबाद। कोरोना (Corona)के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप(District Crisis Management Group)ने पचमढ़ी (Pachmarhi)में महाशिवरात्रि (Mahashivratri)के दौरान लगने वाला मेला और होशंगाबाद (Hoshangabad)में गुप्ता ग्राउंड में लगने वाला श्रीरामजी बाबा मेला (Shriramji Baba Fair)स्थगित कर दिया है। आज जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि पचमढ़ी में लगने वाले मेले में सबसे अधिक श्रद्धालु महाराष्ट्र से आते हैं और महाराष्ट्र (Maharashtra)में कोरोना फिर से तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में जिले में संक्रमण न बढ़े, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि पचमढ़ी में मेला में नागपुर (, Nagpur), अमरावती (Amravati)और मप्र के दक्षिणी हिस्से से लगे महाराष्ट्र के हिस्से से लाखों की संख्या में श्रद्धालुअ आते हैं और वहां के बाद वे नर्मदा (Narmada)स्नान करने होशंगाबाद भी आते हैं। ऐसे में इनको रोकना मुश्किल होगा। अत: दोनों मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि पचमढ़ी में 3 से 12 मार्च तक महावेद मेला आयोजित होना था और होशंगाबाद में संत रामजीबाबा मेला 24 फरवरी से 10 मार्च तक लगना था।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!