पचमढ़ी में 8 फरवरी से 19 फरवरी तक लगेगा महादेव मेला

पचमढ़ी में 8 फरवरी से 19 फरवरी तक लगेगा महादेव मेला

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मेले की समुचित तैयारियों के निर्देश
नर्मदापुरम।
जिले के पचमढ़ी में 8 से 19 फरवरी तक सुप्रसिद्ध महादेव मेले का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को कलेक्टर सिंह ने कलेक्ट्रेट में महादेव मेले की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पचमढ़ी जाने वाले मार्ग के शोल्डर मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं वन विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन्य जीवों से सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त अमले की तैनाती की जाए। मेला अवधि के दौरान यह अमला वहा उपस्थिति रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्टर श्री सिंह ने नंदीगढ़ क्षेत्र में श्रद्धालुओं का प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश एसटीआर और वनविभाग के अधिकारियों को दिए। एमपीईबी को बिजली की समुचित व्यवस्थायें के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त होमगार्ड के फोर्स मेला क्षेत्र के लिए रवाना करें। नांदिया जंक्शन पर सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल टीम की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम होमगार्ड के बल के साथ समन्वय मिलाकर काम करें ताकि आवश्यकता पडऩे पर तत्काल रेस्क्यू किया जा सके। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।कलेक्टर श्री सिंह ने कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपास्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!