महाकाली मंदिर में होगी चौसठ खप्पर और घट स्थापना

महाकाली मंदिर में होगी चौसठ खप्पर और घट स्थापना

इटारसी। सोनासांवरी नाका स्थित माता महाकाली मंदिर (Mata Mahakali Mandir) में चैत्र की नवरात्र में श्री चौंसठ खप्पर व घट स्थापना का आयोजन किया जाएगा। यहां इस वर्ष श्री शिव महापुराण कथा भी होगी।
मंदिर के पुजारी रमेश महाराज ने बताया कि 13 अपै्रल मंगलवार को प्रात: 9 बजे से ज्योति प्रज्वलन एवं घट की स्थापना, 17 अपै्रल शनिवार को रात्रि 9 बजे ज्वारे दर्शन एवं महाआरती, 19 एवं 20 अपै्रल को हवन, 21 अपै्रल बुधवार को हवन, पूर्णाहुति के पश्चात शाम को भंडारा होगा। 22 अपै्रल गुरुवार को सुबह 8 बजे ज्वारे विसर्जन के लिए शोभायात्रा (Shobhayatra) निकाली जाएगी जो कि मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुण्य सलिला मां नर्मदा घाट जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा भी मंदिर के सामने होगी। कथा 15 अपै्रल गुरुवार से प्रारंभ होगी, समापन 21 अपै्रल बुधवार को होगा। पं. अरुण तिवारी श्रीशिव महापुराण की कथा का रसपान श्रद्धालु श्रोताओं को प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 चार बजे तक कराएंगे। रमेश महाराज ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक सं या में उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!