इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित रात्रि कालीन 8 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 25 अप्रैल से खेल प्रशाल मैदान पर किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता लीग पद्धति के आधार पर होगी, इसमें शहर की 6 जानी-मानी फ्रेंचाइजी टीमें भाग ले रही हैं।
यह टीमें हैं एलकेजी, रजत ज्वेलर्स, निक्की कलेक्शन, साईं कृष्णा रिसोर्ट, गोयल एंड गोयल और दबंग पान पैलेस, फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं हेड कोच भागवत सिंह राजपूत ने यह बताया कि इस लीग का फाइनल मुकाबला 30 तारीख दिन रविवार को शाम 6 बजे से खेला जाएगा।