महामण्डलेश्वर उत्तम स्वामी की मां नर्मदा परिक्रमा का जिले में प्रवेश

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। महामण्डलेश्वर उत्तम स्वामी (Mahamandaleshwar Uttam Swami) की पैदल मां नर्मदा परिक्रमा (Narmada Parikrama) का नर्मदापुरम (होशंगाबाद) (Narmadapuram (Hoshangabad)) जिले में प्रवेश के अवसर पासी घाट (Pasi Ghat Umardha) उमरधा में स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष योजनगंधा महेंद्र प्रताप सिंह जूदेव (Yojnagandha Mahendra Pratap Singh Judev) (बब्लू भैया) की विशेष उपस्थिति में सैंकड़ों भक्तों ने परिक्रमावासियों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से तपन भौमिक (Tapan Bhowmik), नरेन्द्र सिंह चौहान (Narendra Singh Chauhan), अजय शर्मा (Ajay Sharma) सहित 181 परिक्रमावासियों का फूल-मालाओं, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भोजन प्रसादी उपरांत यात्रा सांडिया के लिए रवाना हुई। रात्रि विश्राम वहीं होगा। इस अवसर जिला यात्रा प्रभारी भरत सिंह राजपूत (Bharat Singh Rajput), जिला यात्रा के व्यवस्था प्रभारी हंस राय (Hans Rai), पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी (MLA Thakur Das Nagvanshi), पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल(Harishankar Jaiswal), केप्टिन करैया (Captain Karaiya), बृजेश पटैल (Brijesh Patel), ताराचंद बाबरिया (Tarachand Babaria)पूर्व विधायक सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!