नर्मदापुरम। डाक संभाग अंतर्गत नर्मदापुरम में भारत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने महामेला आयोजित किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं भोपाल पवन कुमार डालमिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि अभिषेक चौबे सहायक संभागीय प्रबंधक (डाक जीवन बीमा) भोपाल, डाकघर के ग्राहक, डायरेक्ट एजेंट एवं संभाग के ग्रामीण डाक सेवक भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री डालमिया ने बताया कि डाक विभाग अपने नए स्वरूप में भारत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने कृत संकल्पित है। हमारे कर्मचारी समाज में जागरूकता फैलाने कार्यालय से बाहर निकलकर जनता के बीच में भी जा रहे हैं। यह बदलते हुए डाक विभाग की तस्वीर है।
उपस्थित सभी ग्रामीण डाक सेवकों से मुख्य अतिथि द्वारा विस्तार से चर्चा की गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में विभाग की विभिन्न योजनाओं को मूल रूप देने में आने वाली समस्यों को सुना तथा समस्यों का निवारण किया। उपस्थित सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रतिदिन ध्यान करने हेतु प्रेरित किया तथा इसके लाभ को भी विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन की योजनाओ को रंगमंच पर नुक्कड़ नाटक एवं कविताओं के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री समीर विजय महाजन प्रवर अधीक्षक डाकघर नर्मदापुरम ने बताया कि डाक संभाग के द्वारा डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, महिला सम्मान बचत पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, लाडली बहना योजना, आधार अपडेशन आदि में अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
इसमें नर्मदापुरम डाक संभाग के तीनों जिलों नर्मदापुरम, नरसिंहपुर एवं हरदा में भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सभी जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डाक संभाग को दिये जा रहे सहयोग एवं समन्वय हेतु आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी जिला प्रशासन के इसी प्रकार के सहयोग से समाज के आखिरी व्यक्ति के उदय के लिए डाक विभाग अपने हर संकल्प को सिद्धि तक ले जाने का काम करेगा।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी ग्रामीण डाक सेवकों को ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा एवं डाक विभाग की अन्य सभी योजनाओं को विस्तार से समझाया।
इस कार्यक्रम में अभी तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले संभाग के कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया एवं इस वित्तीय वर्ष में डाक विभाग के नए लक्ष्यों को प्राप्त करने की आगामी कार्ययोजना बनाई गई।
कार्यक्रम में डिप्टी अधीक्षक डाकघर, सहायक अधीक्षक डाकघर (दौरा), संभाग के सभी उपसंभागीय डाक निरीक्षक, आईपीपीबी शाखा प्रबंधक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन जितेंद्र पाठक विकास अधिकारी पीएलआई एवं प्रबंधन पवन कुमार सिंह जन संपर्क अधिकारी ने किया।