बनखेड़ी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के आठवें दिवस महामृत्युंजय जाप किया गया। महामृत्युंजय मंत्र का जाप दिल्ली महाआंदोलन सहित संपूर्ण देश के किसानों की रक्षार्थ हेतु किया गया। जिस में उपस्थित पंडित राजेश शुक्ला, पंडित जितेंद्र भार्गव, पंडित सोमनाथ तिवारी, राजकुमार सिंह जूदेव, मेहरबान सिंह, विकास स्वामी, उमा शंकर राय, बलराम दुबे, मुन्ना कटारे, सुनील साहू, अरविंद शर्मा, सहित अन्य किसान मौजूद रहे।