
महाराणा कबड्डी (Maharana Kabaddi) प्रतियोगिता 16 एवं 17 जनवरी को
– महिला कब्बड्डी (Maharana Kabaddi) का आयोजन भी होगा
इटारसी। राजपूत समाज इटारसी (Rajput Samaj Itarsi) के तत्वावधान में आगामी 16 एवं 15 जनवरी को गांधी स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Competition) का आयोजन किया जाएगा। इस बार मुख्य आकर्षण के रूप में महिला खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता भी होगी।
श्री हनुमानधाम मंदिर (Shri hanuman Dham mandir) परिसर में रविवार को आयोजित राजपूत समाज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर (Chairman Jeevan Singh Sherpur) को आमंत्रित किया है, उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस आयोजन में सभी समाजों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही महिला दर्शकों के लिए कबड्डी का आनंद लेने के लिए उचित बैठक व्यवस्था की जाएगी। आयोजन समिति के विकास सिंह पवार ने बताया कि पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 31000 रुपए, द्वतीय पुरस्कार 21000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपए रहेगा। इसी तरह से महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए और द्वितीय पुरस्कार 7000 रुपए रखा गया है, इसके साथ विजेता और विजेताओं को ट्रॉफी भी दी जाएगी।
इस अवसर पर गोल्डी बैस और मोती सिंह राजपूत ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। बैठक में मुख्य रूप से राहुल सोलंकी, मनीष ठाकुर, सौरभ सोलंकी, भीम सिंह, अजय पटेल धुरपन, सरदार सिंह, संतोष सिंह, शैलेन्द्र सिंह, यतेंद्र सिंह, राज तोमर, गोल्डी बैस, शैलेन्द्र सिंह, देवराज चौहन, लल्लन राजपूत, आशीष राजपूत, अभिषेक राजपूत, विकास पवार, गौतम राजपूत, नितेश सिकरवार, सचिन राजपूत, मोहित राजपूत, राज तोमर, प्रदीप तोमर, राम राजपूत, बिट्टू राजपूत, पुष्पराज राजपूत मोनू राजपूत आदि शामिल थे।