सिवनी मालवा। सीताराम मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर प्रात: भोले बाबा का महाअभिषेक कर आरती की गई। शाम को मंदिर को फूलों एवं लाइटिंग से सजाया गया। भोले बाबा का श्रृंगार किया गया।
भक्तों ने गाजे बाजे साथ बाबा की महा आरती की। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किए। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर नीरू राठी, शीला खडलोया, प्रेमलता तोषनीवाल, शीला सारडा, वर्षा सारडा, पुनीता सारडा, खुशबू सारडा, नीतिका सारडा, प्रियंका सारडा, शुभांगी सारडा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।