इटारसी। यहां सतपुड़ा की वादियों में बसे तिलक सिंदूर में कल महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले की तैयारियों का जायजा अधिकारियों ने लिया और आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
मेले के लिए व्यवस्था का निरीक्षण करने एसडीएम टी प्रतीक राव, एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा, इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला, पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। तिलक सिंदूर में महाशिवरात्रि पर लगने वाला मेला शिव भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें हजारों की संख्या में इटारसी सहित दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आना होता है।