श्री काले महादेव मंदिर प्रज्ञा श्यामसुंदर आश्रम में महाशिवरात्रि का आयोजन
इटारसी। शहर से 5 किलोमीटर दूर न्यू यार्ड रेलवे से लगी हुई साईं नगर कॉलोनी में स्थित प्रज्ञा श्यामसुंदर आश्रम में काले महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
पंडित नीलेश मिश्रा ने प्रात: 5 बजे से काले महादेव का अभिषेक प्रारंभ कराया। सौरभ जोशी, धन सिंह ठाकुर, हीरुभाई एवं कार्यकर्ताओं ने अभिषेक में भाग लिया। प्रात: काल से ही काले महादेव को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी।
इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया एवं सभी को प्रसाद वितरण किया। मंदिर समिति के ट्रस्टी प्रमोद पगारे ने साईं नगर कॉलोनी निवासियों का आयोजन को सफल बनाने धन्यवाद ज्ञापित किया।
CATEGORIES Bhakti