इटारसी। माहेश्वरी महिला मंडल ने प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी गणगौर उत्सव मनाया। माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष रेखा राठी ने बताया कि गणगौर उत्सव में सिंजारा के कार्यक्रम रखा। महिलाएं हाथ में मेहंदी और विशेष सिंगार के साथ सज-धजकर गणगौर में शामिल हुई।
सभी महिलाओं ने सिंजारे पर ईशर पार्वती की पूजा कर पानी पिलाकर भोग लगाया। अपने अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए दोहे बोले गए, नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति की गई, जिसमें मां-बेटी, जेठानी-देवरानी, ननद-भाभी की जोड़ी ने डीजे पर नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
मारवाड़ी गीत एवं नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं रखी गईं। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया