माहेश्वरी समाज ने हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए दिया ज्ञापन

माहेश्वरी समाज ने हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए दिया ज्ञापन

इटारसी। माहेश्वरी समाज द्वारा महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रख्यात बिल्डर एवं समाजसेवी संजय बियानी की क्रूर हत्या की भर्त्सना और अपराधियों पर कठोर कार्यवाही के लिये प्रधानमंत्री, राज्यपाल महाराष्ट्र, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी प्रख्यात बिल्डर, माहेश्वरी समाज के युवा समाजसेवी संजय बियानी की 5 अप्रैल 2022 को दिनदहाड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने गोलियों द्वारा हत्या कर दी। हत्या की इस घटना की माहेश्वरी समाज ने निंदा की समाजिक बंधुओ ने बताया नांदेड़ (महाराष्ट्र) जैसे छोटे से शहर में समाजसेवी, भामाशाह की खुलेआम हत्या निंदनीय और चिंतनीय विषय है। धर्मार्थ कार्यों और स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कुएं, बावड़ी, गोरक्षण, धर्मशाला इत्यादि मार्गो से समस्त समाज की सेवा में धर्म, पंथ, संप्रदाय, लिंग वर्ण इत्यादि से परे रहकर सक्रिय रहा माहेश्वरी समाज संजय बियानी की हत्या से स्तब्ध है। इससे भारतवर्ष में समस्त समाज में भय का वातावरण बना है। इस जघन्य अपराध की जितनी भी निंदा की जाए कम है।

माहेश्वरी समाज ने इस घटना की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करवाई जाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कार्यवाही करते हुए सजा दिलाई जाए ताकि शोकाकुल बियानी परिवार व समाज को न्याय मिल सके। ज्ञापन देने वालों में माहेश्वरी समाज के विजय राठी, रमेश चांडक, ओपी गांधी, प्रह्लाद बंग, मांगीलाल मालपानी, नीतू राठी, मयंक राठी, गोविंद बांगड, सतीश बांगड, श्रीकांत मोलासरिया, अर्पण माहेश्वरी, विपिन चांडक़ सहित सामाजिक लोग थे

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!