इटारसी। माहेश्वरी महिला मंडल (Maheshwari Mahila Mandal) ने महेश नवमी (Mahesh Navami) के अवसर पर पांच दिवसीय आयोजन में खेल प्रतियोगिताओं के अलावा कई कार्यक्रम किये।
प्रादेशिक संगठन द्वारा दिए विषयानुसार पंचामृत प्रकल्प को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम खेलकूद के अंतर्गत 25 मई को खेल प्रशाल (Khel Prashal) न्यास कालोनी में आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। सभी ने बचपन को याद करते हुए महसूस किया कि आउटडोर गेम्स (Outdoor Games) हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
26 मई को दूसरा आयोजन ग्रेंड एवेन्यू (Grand Avenue) में हुआ जिसमें डॉ सोनाली राठी (Dr. Sonali Rathi) ने गर्भ संस्कार के बारे में बताया, इसके बाद प्रीति लखोटिया (Preeti Lakhotia) ने बच्चों को हेल्दी फूड और जंक फूड हमारी बॉडी में किस तरह असर करता है? इसके बारे में समझाया। 27 मई को सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 28 मई को श्रीजी गौशाला (Shreeji Gaushala) में गौ सेवा और वृक्षारोपण में बेलपत के पौधे लगाये, 29 मई को माहेश्वरी भवन (Maheshwari Bhavan) में शिव जी का अभिषेक किया। संध्या काल में दि पार्क में महेश नवमी के कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्रीय महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रंजना बाहेती (Mrs. Ranjana Baheti) एवं प्रादेशिक युवा संगठन के अध्यक्ष उदित जावंधिया ( Udit Jawandhiya) ने भगवान महेश के पूजन और द्वीप प्रज्वलन से की। ग इसके बाद महेश वंदना हुई। उदित जावंधिया ने युवाओं के सामने देर से शादी, घर का बिजनेस छोड़कर बाहर नौकरी करना, जॉइंट फैमिली के फायदे और एकल परिवार के नुकसान की समस्या रखी। रंजना बाहेती ने बताया कि किस तरह इन समस्याओं पर माहेश्वरी महिला मंडल कार्यरत है।
इस दौरान सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया और माहेश्वरी हंै हम गीत पर रील बनाते हुए एवं सहभोज ग्रहण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रमेश चांडक, सचिव नितेश राठी, महिला मंडल की अध्यक्ष रेखा राठी, सचिव रितु राठी सहित संपूर्ण माहेश्वरी समाज उपस्थित था।