इटारसी। माहेश्वरी समाज 8 जून को माहेश्वरी भवन में महेश नवमी मनायेगा। इस दौरान होने वाले कार्यक्रम के लिए समाज की एक बैठक कर कार्यक्रम तय किये हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे भगवान श्री महेश का भगवान का पूजन एवं अभिषेक, दोपहर 2 बजे द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में नाश्ता एवं आइसक्रीम का वितरण, शाम 4 बजे गौशाला न्यास कॉलोनी में गौ सेवा और शाम 7 बजे सहभोज किया जाएगा। बैठक में रमेश चांडक, ओपी गांधी, प्रकाश चांडक, मेघराज राठी, अनिल राठी, गोविंद बांगड़, प्रहलाद बंग, रविन्द्र चेचाणी, सुनील बांगड़, मांगीलाल मालपानी, नितेश राठी, अर्पण माहेश्वरी, रीतेश माहेश्वरी, सुरेश सारडा उपस्थित थे।