इटारसी। सनाढ्य ब्राह्मण महिला सभा की बैठक का आयोजन समाज की सचिव नेहा बुधौलिया के राजस्व कॉलोनी स्थित आवास पर किया गया। अध्यक्षता सभा अध्यक्ष संगीता शर्मा ने की एवं संचालन सचिव नेहा बुधौलिया ने किया। बैठक में लिए निर्णयों की जानकारी देते हुए संगीता शर्मा ने बताया कि सभा की शिक्षिकाएं 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं का भय बच्चों के मस्तिष्क से निकाल कर उन्हें परीक्षा के लिए तैयार करने का अभियान समाज में चलाएंगी।
नवरात्रि पर्व पर नव पारायण पाठ का आयोजन सभा की संरक्षक कल्पना पाराशर के आवास पर स्थित शंकर मंदिर में किया जाएगा। होली मिलन समारोह का भी आयोजन समाज की महिलाओं की उपस्थिति में किया जाएगा। सभा की सदस्य विधायक डॉ सीता सरन शर्मा से भी भेंट करेंगी। अध्यक्षीय उद्बोधन में संगीता शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में हमें सभी को समाज की अधिक से अधिक महिलाओं से संपर्क कर उन्हें अपने सभा में जोडऩा है, ताकि हम अपने समाज को आर्थिक विकास के मार्ग पर ले जा कर खुशहाल बना सकें।
बैठक में कल्पना पाराशर, रश्मि मिश्रा, प्रिया भारद्वाज, विजयलक्ष्मी मिश्रा, सरोज शर्मा, मंगल ढिमोले, शोभना शर्मा, लता रावत, मनीषा दुबे, किरण भारद्वाज, कृष्णा राजौरिया, ममता बिरथरिया आदि उपस्थित रहीं।