
महिला शक्ति ने श्रावण सोमवार को मनाया हरियाली महोत्सव
इटारसी। आज श्रावण मास (Shravan month) के चतुर्थ और अंतिम सोमवार को वार्ड नंबर 3 की महिला शक्ति ने हरियाली महोत्सव (Hariyali festival) मनाया।
इस अवसर पर कालोनी के मंदिर प्रांगण में भगवान भोले शंकर (Lord Bhole Shankar) के भजन एवं वंदना की एवं प्रांगण में फूलों के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में कैलाश मानसरोवर (Kailash Mansarovar) की मुक्ति हेतु भारत-तिब्बत समन्वय संघ इटारसी ((Indo-Tibetan Coordination Association Itarsi) के जिला अध्यक्ष डॉ. मेजर पंकजमणि पहारिया ने सभी को महासंकल्प दिलाया।
तिरंगा फहराने का संकल्प दिलाया
आज ही वार्ड 3 की महिलाओं ने द्वारा हर घर तिरंगा (Tricolor every house), घर-घर तिरंगा अभियान (Tricolor campaign from house to house) अंतर्गत तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। यह अभियान 11 से 17 अगस्त होगा और इसके अंतर्गत सभी ने तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की रूपरेखा भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर मेजर पंकजमणि पहारिया एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी को तिरंगा फहराने का संकल्प दिलाया।