इटारसी। सर्व समाज संगठन मप्र की एक बैठक इंदौर में आयोजित की गई थी। बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव और राष्ट्रीय कार्य समिति कार्य समिति एवं प्रदेश पदाधिकारी की मौजूदगी में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई।
इस दौरान संगठन के सदस्यों की नई जिम्मेदारी भी तय की गई। बैठक में सर्वसम्मति से इटारसी के जितेंद्र माहिरे को नर्मदापुरम संभाग का कार्यकारणी का अध्यक्ष मनोनित किया गया। इस नई जिम्मेदारी के लिए माहिरे के शुभचिंतकों ने संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।