रेलवे ट्रैक के किनारे छिपाकर रखा महुआ लाहन व शराब जब्त
इटारसी। आबकारी अमले ने आज विभिन्न इलाकों में छापामार कार्रवाई करके 55 लीटर हाथ भट्टी शराब और 2250 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है।
आबकारी बल इटारसी ने आज शहर के सूरजगंज, आसफाबाद, एवं गरीबी लाइन क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर दबिश दी। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि दबिश के दौरान विभिन्न स्थानों से 55 लीटर हाथभट्टी कच्ची मदिरा तथा बांस डिपो के पीछे सूरज गंज एवं रेलवे ट्रैक के किनारे गरीबी लाइन क्षेत्र में जमीन में गढ़ाकर छिपाए गए ड्रमों एवं कुप्पों में भरा हुआ 2250 किलोग्राम महुआ लहान मौके से बरामद किया। कार्यवाही में आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध कुल 11 प्रकरण कायम किए गए। जप्त शुदा शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 1, 80, 000 रुपए है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू ,आबकारी मुख्य आरक्षक के के चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।