इटारसी। मां नर्मदा स्कूल में आज 13 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से सातवी तक के सभी बच्चों ने पतंग उड़ा कर आसमान को रंग बिरंगा कर दिया और त्योहार का आनंद लिया।
स्कूल शिक्षिका आरती लौवंशी ने संक्रांति के बारे में बच्चों को जानकारी दी। स्कूल की सभी शिक्षिकाएं इस अवसर पर बच्चों के साथ उपस्थित थीं। बच्चों के पतंग उड़ाने के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।