- खाद्य प्रसंस्करण इकाई और एग्रीकल्चर लॉजिस्टिक हब का प्लान तैयार करें
- पोल्ट्री एवं प्राकृतिक खेती पर केंद्रित कृषि उत्पादक संगठन बनाएं
- कृषि विकास प्लान के संबंध में कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित
नर्मदापुरम। जिले के लिए एक बेहतर कृषि मार्केटिंग पॉलिसी (Agriculture Marketing Policy) बनाई जाए, जो मंडियों के अलावा हमारी फसलों, फलों आदि कृषि आधारित उत्पादों के विक्रय में उपयोगी साबित हो। कृषि उत्पादों के विक्रय का एक बेहतर माध्यम बनने के साथ ही किसानों को भी इसका लाभ मिले। यह बात कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि विकास प्लान के संबंध में आयोजित बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कृषि मार्केटिंग पॉलिसी के अलावा जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट (Food Processing Unit) और एग्रीकल्चर लॉजिस्टिक हब (Agriculture Logistics Hub) बनाए जाने का प्लान भी तैयार करें। इस संबंध में मंडियों एवं व्यापारियों के साथ वर्कशॉप भी आयोजित की जाए। उन्होंने जिले में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन को देखते हुए तरबूज और खरबूज का रकबा बढ़ाने के निर्देश उप संचालक उद्यानिकी को दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले में पोल्ट्री पालन एवं प्राकृतिक खेती पर केंद्रित एक-एक कृषि उत्पादक संगठन भी बनाया जाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि विभाग अंतर्गत कृषि विकास प्लान के संबंध में प्रस्तावित प्रमुख फसल क्षेत्र, उर्वरकों की उपयोगिता एवं स्थिति, प्राकृतिक खेती में विस्तार नवाचार गतिविधियां, टिकाऊ खेती को बढ़ावा, क्षमता वर्धन एवं कौशल, फसल विविधिकरण, एकीकृत कृषि को बढ़ावा आदि बिंदुओं पर चर्चा का आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बीज निगम के अधिकारियों को निर्धारित रकबे में सोयाबीन एवं अन्य जिले के लिए उपयोगी फसलों को लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कृषि अभियांत्रिकी अंतर्गत नरवाई जलने से बचाव के उपकरणों के क्रय लक्ष्य में भी वृद्धि की जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सहकारिता विभाग अंतर्गत ऋण वसुली में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ऋण वसूली में गति लाने के निर्देश सीईओ जिला सहकारी बैंक एवं उपायुक्त सहकारिता को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि समितियों से खाद का भी सुचारु रुप से वितरण किया जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को नेशनल लिवस्टॉक मिशन (National Livestock Mission) के तहत बकरी पालन, मुर्गी पालन में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने उद्यानिकी विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ (JR Hedau), उप संचालक कृषि रीता उईके (Rita Uike), सहायक आयुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा (Shivam Mishra), उपसंचालक पशुपालन श्री अग्रवाल,सहायक मत्स्य अधिकारी एमआर काले ( MR Kale) उपस्थित रहे।