शादी का झांसा देकर संबंध बनाये, फिर दी जान से मारने की धमकी

शादी का झांसा देकर संबंध बनाये, फिर दी जान से मारने की धमकी

इटारसी। आदिवासी ब्लॉक केसला (Tribal Block Kesla) की एक युवती से डेढ़ वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाकर युवक ने शादी से इनकार कर दिया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी भी मिली। युवती ने अब युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।मिली जानकारी के अनुसार युवती केसला की है जबकि युवक जिला बैतूल (Betul) का रहने वाला है। युवती का आरोप है कि युवक दिनेश (Dinesh) निवासी बांसपुर बैतूल (Banspur Betul) ने उसे शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक रिलेशन बनाए। जब युवती ने उससे शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। युवक के परिजनों ने युवक की शादी भी दूसरी लड़की से तय कर दी। जानकारी मिलने के बाद युवती ने केसला थाने पहुंचकर युवक की शिकायत की। पुलिस ने दिनेश दरश्यामकर निवासी बांसपुर जिला बैतूल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया।
केसला थाना प्रभारी गौरव बुंदेला (Kesla police station in-charge Gaurav Bundela) के अनुसार पीडि़ता युवती और युवक एक ही समाज के हैं। युवती की बड़ी बहन की शादी बांसपुर में ही हुई है। पीडि़ता का बांसपुर व युवक का पीडि़ता के गांव आना-जाना होता था। इससे दोनों की जान-पहचान हो गई। करीब डेढ़-दो साल तक दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक दिनेश ने उससे शादी करने का भरोसा दिलाया और फिर शारीरिक संबंध बनाए। करीब डेढ़ साल तक आरोपी ने उसका शोषण किया। बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। थाने शिकायत के बाद कायमी करने इटारसी (Itarsi) से महिला एसआई सोनाली चौधरी (SI Sonali Chaudhary) को बुलाया गया। पीडि़ता द्वारा बताए घटनाक्रम अनुसार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी की तलाश में टीम रवाना कर दी है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!