पर्यावरण को ऐसे बनायें जीवन के अनुकूल

पर्यावरण को ऐसे बनायें जीवन के अनुकूल

नर्मदापुरम। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Home Science Postgraduate College) में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गोदग्राम डोंगरवाड़ा समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम किया गया।प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने गोदग्राम के सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करें। मास्क (Mask) व सैनेटाइजर (Sanitizer) का उपयोग अभी भी आवशक है, ऐसी समझाईस ग्रामीणों को दी जाये। महाविद्यालय के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग की छात्राओं एवं गोदग्राम डोंगरवाडा की प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं द्वार जागरूकता रैली में पर्यावरण है सबकी जान वृक्ष लगाकर करो सम्मान सबको देनी है यह शिक्षा, पर्यावरण की करो सुरक्षा, जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जिसमें प्रथम स्थान पिंकी उइके, श्वेता निमोदा रही, द्वितीय सम्मान दायमा एवं रांजना दायमा, तृतीय स्थान पर राधिका दायमा, राजेंद्र कहार रहे। सहभागिता करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं चॉकलेट वितरित की गई। महाविद्यालय की छात्राओं ने पक्षियों के लिए पानी पीने के पात्र प्राथमिक शाला, पंचायत भवन एवं ग्रामीण घरों एवं श्री प्रसाद बाबा जी (Mr. Prasad Baba Ji) के आश्रम में लगाए। गोद ग्राम प्रभारी डॉ कंचन ठाकुर (Dr. Kanchan Takur) ने ग्रामीणों को पर्यावरण के महत्व को समझाया एवं बच्चों को बताया कि पक्षियों एवं पौधों को सुरक्षित रखना हमारा दायित्व बनता है इसके लिए हमे समय निकालकर पक्षियों के लिए पानी एवं दाने की व्यवस्था करनी चाहिए एवं स्कूल के समीप स्थित प्रीति मेहरा (Preeti Mehra) के निवास स्थान पर पानी का पात्र लगाया गया।
गोदग्राम समिति की सदस्य डॉ नीतू पवार (Dr. Neetu Pawar) ने बच्चों एवं ग्रामीणों को बताया कि पर्यावरण को हानिकारक चीजों से बचाना होगा, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है यह हम सब को एकजुट जागरूक होकर करना होगा एवं सभी बच्चों को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की बात कहीं। रफीक अली (Rafiq Ali) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना अत्यधिक आवश्यक हो गया है क्योंकि संपूर्ण मानव जीवन पर्यावरण पर निर्भर है। अंकुर क्लब (Ankur Club) के तहत श्री प्रसाद बाबाजी से आश्रम परिसर में पौधे लगाने संबंधी चर्चा की गई। प्राथमिक शाला की प्राचार्य श्रीमती भारती शर्मा (Bharti Sharma) ने स्कूल में छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था के लिए डेक्स व बैंच के लिए अनुरोध किया जिसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी। समाजकार्य चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सुमन कहार (Suman Kahar) ने स्वच्छ एवं सुंदर ग्राम की कल्पना पर गीत की प्रस्तुति दी एवं समाज शास्त्र द्वितीय वर्ष की छात्रा पूनम मालवीय (Poonam Malviya) ने पर्यावरण जागरूकता पर कविता की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में श्री प्रसाद बाबा जी एवं प्राथमिक शाला के प्राचार्य श्रीमती भारती शर्मा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया एवं समाजकार्य व समाजशास्त्र की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!