इटारसी। पुलिस कंट्रोल को झूठा फोन करके ट्रेन में मर्डर होने की जानकारी देना और अपने साथ भी मारपीट होने की बात करना एक ट्रेन यात्री को महंगा पड़ गया। उसके साथ उससे बहस करके ट्रेन के अन्य यात्रियों को परेशानी पैदा करने वाले एक अन्य को भी जेल की हवा खानी पड़ गई है। दरअसल पुलिस कंट्रोल नर्मदापुरम एवं डायल 100 को ट्रेन 22177 महानगरी एक्सप्रेस के गार्ड से लगे दूसरे जनरल कोच में लड़ाई झगड़ा एवं चाकू बाजी तथा मर्डर की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना पर जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान अपने साथ उप निरीरीक्षक सीआर तिर्की एवं एएसआई शेख मकसूद सहित ड्यूटीरत कर्मचारियों को लेकर ट्रेन अटेंड करने हेतु पहुंचे। यहां, आरपीएफ स्टाफ एवं रेलवे स्टाफ मिले, जिन्हें साथ में ले कर प्लेटफार्म नं 3 पर जाकर ट्रेन 22177 महानगरी एक्सप्रेस के आने पर पीछे का जनरल कोच अटेंड किया। यात्रियों की काफी भीड़ स्टेशन पर व ट्रेन के कोच में एकत्र थी।
यात्रियों ने पूछताछ में बताया कि 02 व्यक्ति आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। तलाश करने पर आरोपी रवीन्द्र गुप्ता पिता रामशिरोमणि गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सरवरपुर तहसील थाना कंधई जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश हाल पता 1464 गणेशमूर्ति नगर ब्लाक नं 2 पीपी मार्ग बेकवे बस डिपो जबल कफ्फ परेड मुंबई कोलावा एवं शनि कुमार सिंह पिता सत्येन्द्र प्रताप सिंह उम्र 21 साल निवासी चामुंडा चौराहा के पास इटारसी के मध्य ट्रेन में बैठने पर से झगड़ा हुआ था। दोनो पक्षों में से एक ने शराब पी रखी थी, जिससे ट्रेन में व स्टेशन पर काफी भीड़ एकत्र हो गई थी।
दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाना लाया गया। आरोपी रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से चाकूबाजी मर्डर की सूचना दी गई थी। जीआरपी ने हेमंत सिंह भदोरिया पिता पप्पू सिंह भदोरिया उम्र 27 साल निवासी नाला मोहल्ला इटारसी एवं आबिद खान पिता जावेद खान उम्र 28 साल निवासी नाला मोहल्ला इटारसी के समक्ष मेडिकल शासकीय अस्पताल इटारसी से कराया। अपराध पंजीबद्ध करके कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया।