माणक अग्रवाल 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित

Post by: Poonam Soni

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) की अनुशासन समिति ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और वर्तमान में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य माणक अग्रवाल (All India Congress Committee member Manak Agrawal) को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। हालांकि इस कार्यवाही पर माणक अग्रवाल का कहना है कि वह एआईसीसी के सदस्य हैं और प्रदेश अनुशासन समिति को एआईसीसी के किसी सदस्य को निष्कासित करने का अधिकार ही नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों माणक अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के फैसले पर सवाल उठाए थे । अनुशासन समिति की इस कार्यवाही को उसी बात से जोड़कर देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति की एक बैठक आज सोमवार को समिति के अध्यक्ष भारत सिंह (Chairman Bharat Singh) (पूर्व गृह मंत्री) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मप्र कांग्रेस कमेटी को 17 फरवरी, 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद की ओर से मानक अग्रवाल के संबंध में तथ्यात्मक विवरण सहित पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में उनके विगत आचरणों के संबंध में विस्तृत उल्लेख किया गया है। माणक अग्रवाल ने विगत दिनों दिये बयान जो पार्टी की रीति-नीति के खिलाफ और उनके वक्तव्य तथा कार्यशैली पूरी तरह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आते हैं। कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक में संपूर्ण विवरण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मानक अग्रवाल के इन अनुशासनहीन कार्यों का कदाचरण के संबंध में चर्चा उपरांत कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है। इधर इटारसी में भी मानक अग्रवाल के समर्थकों ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं कांग्रेस नेता गुड्डन पांडे ने भी यही बात दोहराई है कि एआईसीसी के मेंबर को निष्कासित करने का अधिकार प्रदेश कमेटी को नहीं है इसी बात को वरिष्ठ नेता ओम सेन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!