इटारसी। जिला स्तरीय मानस चैंपियंस लीग 2023 का साक्षात्कार कल इटारसी व नर्मदापुरम में संपन्न होगा। साक्षात्कार में इटारसी व नर्मदापुरम के लगभग 170 छात्र छात्राओं को बुलाया है, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में 90 या उससे अभी अंक अर्जित किए थे। इस वर्ष बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मानस चैंपियन लीग का साक्षात्कार दो पारियों में इटारसी व नर्मदापुरम में कराया जाएगा।
इटारसी व उसके आसपास के ग्रामीण स्कूलों के बच्चों का साक्षात्कार इटारसी में ही पत्रकार भवन में प्रात: 10 बजे से लिया जाएगा तथा नर्मदापुरम व उसके पास के स्कूल के बच्चों का साक्षात्कार नर्मदापुरम में ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय में दोपहर 4 बजे से होगा। मानस चैंपियन लीग का शुभारंभ इस वर्ष जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो चुका था। इस वर्ष जिले के सभी स्कूलों में लगभग 5000 प्रश्न पत्रों का वितरण किया था। जिले के सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। मानस चैम्पियन लीग के प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री रामचरित मानस से संबंधित 38 प्रश्नों को मानस चैंपियंस लीग में समाहित किया था जिन्हें कि 100 अंकों में विभाजित किया जिसमे की वैकल्पिक प्रश्न, जोड़ी मिलन, रिक्त स्थान, लघु व दीर्घ उत्तरी प्रश्न सम्मिलित किए जिनके उत्तर प्रतिभागियों को देना था।
मानस चैंपियंस लीग में कई प्रकार के विशेष पुरस्कारों को प्रतिभागियों को प्रदान किया जाता रहा है। इस वर्ष प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए व तृतीय पुरस्कार 3000 रुपए है, साथ ही तहसीलवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ अन्य सांत्वना पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। यह आयोजन ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय द्वारा किया जाता है। प्रतियोगिता समन्वयक डॉ वैभव शर्मा ने बताया कि मानस चैंपियंस लीग का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र चिंतन, मर्यादा, पारिवारिक परंपराओं से अवगत कराना है। जिसे कि नई पीढ़ी अपने जीवन में समावेश करके उनका अनुसरण कर सके।
नर्मदापुरम के पं. रामलाल शर्मा स्कूल, स्प्रिगडेल स्कूल, नर्मदा विद्या निकेतन स्कूल, पाणिनी ज्ञानपीठ सेमीरिटर्न स्कूल मालाखेड़ी, नर्मदा वैली स्कूल मालाखेड़ी, नर्मदा हाई स्कूल, सेमीरिटर्न स्कूल बाया वा इटारसी के वर्धमान स्कूल, शासकीय कन्या विद्यालय, गुरु नानक स्कूल, कुसुम मालपानी, प्रज्ञान हाई सेकेंडरी स्कूल, उत्कृष्ट हाई स्कूल केसला आदि ने मानस चैंपियन लीग 2023 को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई है जिसमें इटारसी के प्रमोद पगारे व उनके सहयोगियों ने विशेष योगदान दिया। इस वर्ष जिले के विभिन्न स्कूल में वितरित 5000 प्रश्न पत्रों में से भरे हुए प्राप्त लगभग 4000 प्रश्न पत्र प्राप्त हुए थे। ऋषिकुल विद्यालय द्वारा सभी प्रश्न पत्रों की जांच कर चयनित बच्चों को स्कूलों के माध्यम से व कॉल कर साक्षात्कार के बारे में सूचना दी जा चुकी है, अब बच्चों द्वारा साक्षात्कार में प्राप्त किए अंकों के आधार पर वरीयता क्रम निर्धारित कर शीघ्र ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।