इटारसी। कांग्रेस (Congress) का पुरानी इटारसी (Old Itarsi) मंडलम् स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन (Mandalam Level Congress Workers Conference) कल 5 सितंबर को दोपहर बाद 3 बजे से त्रिशलानंदन गार्डन (Trishalanandan Garden) पुरानी इटारसी में होगा।
कांग्रेस के नगर मंडल अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal), मंडलम अध्यक्ष आकाश कुशराम (Akash Kushram) और कार्यकारी मंडलम अध्यक्ष गौरव चौधरी (Gaurav Chowdhary) ने बताया कि सम्मेलन में संगठन की मजबूती, द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, नारी सम्मान योजना एवं मतदान केन्द्र के सशक्तिकरण पर मंथन किया जायेगा।
सम्मेलन में पुरानी इटारसी क्षेत्र मंडलम् में वार्ड 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 एवं 8 आते हैं। उन्होंने वार्ड के कांग्रेसजनों के साथ ही युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस एवं सेवादल प्रमुखों को सम्मेलन में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।