कल से चार दिन का अवकाश, सोमवार को खुलेगी मंडी

कल से चार दिन का अवकाश, सोमवार को खुलेगी मंडी

इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krashi Upaj Mandi) में गुरुवार को धनतेरस (Dhanteras) से चार दिन का अवकाश (holiday) रहेगा और इसके बाद सोमवार को मुहूर्त पूजा के बाद ही मंडी में कामकाज प्रारंभ होगा। दि ग्रेन एंड आइल सीड मर्चेन्ट एवं न्यू गे्रन एंड आइल सीड मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्षों ने धर्मसंघ के ब्राह्मणों की सलाह पर संयुक्त निर्णय लेकर दीपावली पर्व की परंपरा अनुसा शुभ मुहूर्त भी तय किये हैं।
कृषि उपज मंडी में 12 नवंबर से 14 नवंबर तक त्योहार का अवकाश रहेगा और 15 को रविवार होने से मंडी बंद रहेगी। अब मंडी में कामकाज 16 नवंबर को दूज के मौके पर बाजार के शुभ मुहूर्त सुबह 9:51 से 10:04 बजे तक और मंडी का मुहूर्त 10:45 से 11:04 तक पूजन करके ही व्यापार प्रारंभ होगा। ब्राह्मणों के बताये अनुसार 14 नवंबर को दीपावली के अवसर पर गादी का मुहूर्त दोपहर 2:30 से 2:40 बजे तक और लक्ष्मी पूजन गोधुली शाम 5:15 से 7 बजे और 7:40 से 10 बजे तक रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!